
रांची. झारखंड में जारी सियासी हलचल के बीच रांची के कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर सभी विधायकों के साथ बातचीत की। करीब 12 बजे ये मीटिंग शुरू हुई, जो करीब ढाई बजे तक चली।
झारखंड के मौजूदा राजनीतिक संकट पर इस मीटिंग में ढाई घंटे चर्चा हुई। कांग्रेस विधायकों के साथ हुई मीटिंग के बाद झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि संगठन विस्तार पर चर्चा की गई है।
इसके अलावा पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इस पर मंथन किया गया है। सरकार में चल रही उठा-पटक और तमाम गतिविधियों को लेकर कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। शाम में पार्टी के विधायक गठबंधन दल की बैठक में शामिल होंगे। वहां से जो तय होगा वो सर्वमान्य होगा। अहमद मीर ने कहा कि मैं शहर में ही हूं बैठक के बाद की जानकारी मुझे मिलेगी, इसके बाद हम लोग आपस में मिलकर तय करेंगे। हालांकि कई विधायकों ने यह कहा कि कांग्रेस के विधायक हेमंत सोरेन के साथ हैं।
दो विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचीं:
कांग्रेस की बैठक में विधायक दीपिका पांडे मौजूद नहीं रहीं ,क्योंकि उनके पिता का निधन हुआ है। वो श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गई हैं। वहीं विधायक पूर्णिमा सिंह झारखंड से बाहर हैं। इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाईं। उन्होंने पार्टी को इसकी सूचना दी है।
शाम को गठबंधन दल की अहम बैठक:
कांग्रेस की मीटिंग के बाद शाम 4:30 बजे सरकार के गठबंधन दलों की बैठक होगी। सीएम हाउस में गठबंधन के विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। जेएमएम सूत्रों के मुताबिक आज की इस बैठक में दो-तीन अहम विषय हैं, जिन पर चर्चा होगी।
गठबंधन की मीटिंग को लेकर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मीटिंग में कुछ भी हो सकता है। सरकार का चेहरा बदलने के सवाल पर उन्होंने कोई बड़ा फैसला होने का इशारा किया है।