
रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल दूसरी बार दो दिन पहले जारी किया गया था. इस शेड्यूल के अनुसार 21 और 28 जनवरी को सीबीटी मोड में रांची समेत राज्य के विभिन्न केंद्रों में सामान्य स्नातक परीक्षा संपन्न होनी थी. लेकिन अब खबर है कि 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा एक बार फिर टल सकती है. क्योंकि आयोग ने परीक्षा तिथि में बदलाव के संकेत दिए है. आयोग ने कहा है कि नयी तिथि की घोषणा दो से तीन दिनों के अंदर कर दी जाएगी. वहीं, 28 जनवरी को निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कार्बन कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि 21 जनवरी, 2024 को जेपीएससी की बैकलॉग परीक्षा और सीटेट पहले से निर्धारित है. इसीलिए विभाग की ओर से 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जायेगा.
सिपाही भर्ती परीक्षा एक महीने में:
उधर उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी बड़ी खबर है. आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा एक महीने में कराने की तैयारी है. उत्पाद सिपाही भर्ती में होने वाले दौड़ के लिए आवेदकों की सूची गृह विभाग को भेज दी गयी है. कनीय अभियंता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट भी जनवरी में प्रकाशित किया जायेगा.