
रांची. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण पूर्वी भारत में बेमौसम बारिश हो रही है. कोलकाता में इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच पर ब्रेक लग गया था. झारखंड में भी निम्न दबाव का असर देखा जा रहा है. राजधानी रांची के आसमान में सुबह से ही बादलों की आंख मिचौली चल रही है. हालांकि रांची में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम में इस बदलाव की वजह बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन है. जो आगे चल कर उत्तर-पूर्वी भाग की ओर शिफ्ट होगा और इसके साइक्लोनिक सर्कुलेशन में भी बदलने की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर बांग्लादेश पर दिखाई देगा.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 16, 2023
छठ महापर्व के दौरान कैसा रहेगा झारखंड में मौसम?
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम केंद्र के अनुसार संथाल समेत झारखंड के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हलके दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि 17 नवंबर को छठ महापर्व के नहाय-खाय के दिन राज्य में आंशिक बादल छाए रह सकते है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 18 नवंबर से धूप की कमी पूरी हो जाएगी. यह छठ व्रतियों को सुकून देने वाली खबर है. निम्न दबाव के कारण राज्य के तापमान में अगले दो दिनों में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.