
रांची. झारखंड में आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिये जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार के इस योजना का ये तीसरा महा अभियान होगा. इसके जरिये राज्य सरकार और उसके अधिकारी ग्रामीण स्तर तक कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री इस योजना के तीसरे चरण के महा अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को साहिबगंज के भोगनाडीह से करने वाले है. इसकी घोषणा झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की जा सकती है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाले दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक कैंप आयोजित कर आम जनता की समस्याओं का समाधान करने की तैयारी की जा चुकी है. कैंप के जरिये राज्य में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, अबुआ आवास योजना, किशोरी समृद्धि छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाओं से जनता को सीधे जोड़ने की कवायद की जाएगी. आपको बता दें कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा साल 2021 में की गयी थी. इस महत्वकांक्षी योजना के तहत अबतक राज्य में लाखो आवेदन प्राप्त किये जा चुके है. जिनमे से अधिकांश का निपटारा भी किया जा चुका है.