
Ranchi. रांची में चल रहे एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 के पहले ही दिन भारतीय टीम ने शानदार बोहनी की है. भारतीय टीम ने अपने प्रतिद्वंदी थाईलैंड को 7-1 से मात देकर पहली जीत अपने नाम कर लिया है. शानदार परफॉरमेंस देते हुए संगीता कुमारी ने भारत के लिए तीन गोल किये, सलीमा टेटे, मोनिका और दीपिका ने एक एक गोल कर पहली जीत भारत की झोली में डाल दी. संगीता कुमारी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. भारत की मजबूत शुरुआत के आगे अंतिम क्वार्टर तक थाईलैंड की टीम हांफती दिखी.
कोरिया और जापान की टीम भी जीती: आज कोरिया और चीन के बीच हुए मुक़ाबले में कोरियाई टीम ने चीन को 1-0 से हरा दिया. कोरिया की ए एन सुजीन ने एक गोल कर अपनी टीम को जीत दी. आज हुए एक एक अन्य मुक़ाबले में जापान ने मेलशिया को 3-0 से शिकस्त दी.
खचाखच भरा रहा स्टेडियम: भारत और थाईलैंड के बीच मुक़ाबले के दौरान हॉकी प्रेमियों के उत्साह से पूरा मोरहाबादी का परिसर सराबोर दिखा. स्टेडियम के अंदर और बाहर हॉकी प्रेमियों की कतार लगी रही.
लोग मैच के दौरान स्टेडियम में हर हाल में दाखिल होना चाहते थे. भारत और थाईलैंड के बीच मैच देखने के लिए झारखंड के बाहर से भी लोग रांची पहुंचे थे. हॉकी प्रेमी दोपहर तीन बजे से ही कतार में खड़े थे, ताकि भारत और थाईलैंड के मैच के दौरान उन्हें स्टेडियम में प्रवेश का मौक़ा मिल जाए. मुक़ाबले के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था.