
रांची. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों के सम्मान में गुरुवार को रांची के मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में भव्य सम्मान राशि वितरण समारोह का आयोजन किया है. इस समारोह में ऐसे खिलाड़ी और उनके कोच जिन्होंने अपने परिश्रम से झारखंड का नाम विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में रौशन किया है, उनके बीच लाखो रुपये की सम्मान राशि का वितरण किया जाएगा. कुल 222 खिलाड़ियों के बीच हेमंत सरकार 4 करोड़ 46 लाख 20 हज़ार रुपये का वितरण करेगी. सर्वाधिक सम्मान राशि खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, चंदन सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार को दी जायेगी. इन्हे 28 लाख से लेकर 47 लाख रुपये तक की सम्मान राशि मिलेगी. इसके अलावा कोच को 4 लाख से 10 लाख तक सम्मान राशि मिलेगी.