
रामगढ़. देश के प्रसिद्द सिद्धिपीठ रामगढ़ स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन के लिए पटना से आये दो युवक शनिवार को भैरवी की तेज धार में बह गए. दामोदर-भैरवी संगम स्थल के पास दोनों युवक किसी तरह बचते-बचाते चट्टान के बीच खड़े होकर जान बचाने की गुहार लगाने लगे. यह देख स्थानीय लोगों और मंदिर न्यास समिति के पुजारियों ने दोनों युवकों को सकुशल नदी की तेज धार से बाहर निकाला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के पटना से श्रद्धालुओं की एक टोली शनिवार को मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी. जिसमे से एक युवक भैरवी नदी में नहाने के लिए चला गया. यहां चट्टान पर उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते वो युवक भैरवी की तेज धार में बहने लगा. अपने मित्र को डूबता देख दुसरे युवक ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया, और देखते ही देखते दोनों युवक पानी की तेज बहाव में बहने लगे.
नदी की तेज धार में बह रहे दोनों युवक जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. इसी बीच स्थानीय युवकों की एक टोली और मंदिर न्यास समिति ने आवाज देते हुए युवकों को देखा और नदी के आसपास मौजूद चट्टान को पकड़ने के लिए कहा. स्थानीय लोगों की बात सुनकर दोनों युवकों ने हौसला दिखाया और किसी तरह चट्टान को पकड़कर खड़े रहे. इसके बाद मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कर दोनों युवको को पानी की तेज धार से बाहर निकाल दिया.