
रांची. ईडी द्वारा चौथी बार समन भेजे जाने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. बता दें, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 सितंबर को चौथी बार समन भेजा था जिसमें उन्होंने 23 सितंबर यानी कि आज के दिन ईडी दफ्तर में सशरीर उपस्थित होने को कहा था. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया जिसके बाद वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. वहीं आज एक बार फिर सीएम सचिवालय के कर्मी सूरज कुमार लिफाफे में बंद चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे जहां. इस दौरान कर्मी ने कहा कि वह एक डाक कर्मी है और वे सिर्फ चिट्ठी पहुंचाने आए थे. हालांकि अब देखने वाली बात है कि इस पूरे मामले में ईडी की तरफ से अब क्या कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हाईकोर्ट पहुंचे थे जहां उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर याचिका दायर की. जिसमें सीएम की ओर से मामले में हस्तक्षेप करने और कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को प्रदान की गयी शक्तियों को चुनौती दी है. इससे पहले 18 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में सुनवाई से इंकार करते हुए सीएम को हाईकोर्ट का रुख करने का निर्देश दिया था.