
रांची/नयी दिल्ली: दिशोम गुरु सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी तबियत स्थिर है. सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबियत ठीक नहीं है. दरअसल, वह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ 9 सितंबर को दिल्ली गए थे. जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ. तबियत खराब होने के कारण शिबू सोरेन दिल्ली में ही रुक गए है.