
Dhanbad. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के किन्नर/ट्रांसजेंडर को ओबीसी सूची में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही इस अति पिछड़े और संवेदनशील समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता को दिखाते हुए इन्हे मासिक 1000 रूपये भत्ता देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट से पास किया है. इस फैसले से किन्नर समाज में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है. धनबाद में किन्नरों ने एक दुसरे को मिठाई बांटकर हेमंत सरकार का आभार प्रकट किया. किन्नरों ने अपने पारम्परिक अंदाज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया.