
गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव को लेकर जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद बीजेपी के द्वारा संकल्प यात्रा करने को लेकर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी नेताओं पर बिना अनुमति के यात्रा का आयोजन करने का आरोप है. एसडीएम ने इस बाबत निर्देश जारी किया है. जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
बता दें कि बगोदर-सरिया एसडीएम कुंदन कुमार के द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एफआईआर की तैयारी में टीम जुट गयी है. अभी तक साफ-साफ पता नहीं चला है कि किन-किन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज होगा. मगर कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य बीजेपी नेताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जा सकता है.
बता दें कि 6 सितंबर को सरिया में बीजेपी के द्वारा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था. इसके तहत ठाकुरबाड़ी मैदान में संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित थे. एसडीएम कुंदन कुमार का कहना है कि संकल्प यात्रा के लिए अनुमति नहीं ली गयी, जबकि डुमरी उपचुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. हालांकि बीजेपी द्वारा कहा गया है कि संकल्प यात्रा पूर्व से तय थी और इसके लिए तैयारी एक सप्ताह पहले से चल रही थी.
कार्यक्रम को लेकर बीडीओ को दिया गया था आवेदन:
इधर बगोदर के पूर्व विधायक सह भाजपा के वरीय नेता नागेंद्र महतो ने कहा कि संकल्प यात्रा को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया गया था. जिसकी रिसीविंग कॉपी पार्टी के पास है. नागेंद्र ने कहा कि सरकार के इशारे पर यदि एफआईआर दर्ज की जाती है, तो इसका जवाब दिया जायेगा.