स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने असदुद्दीन ओवैसी को दी नसीहत – मै चाहता हूं कि ओवैसी रामचरित मानस का पाठ करे, उसकी चौपाई बोले
प्रतिक्रिया देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि मै हिन्दू मुस्लमान की बात नहीं करता हूं. मुझसे बहस कराना है तो ओवैसी भी शिवपुराण, रामचरितमानस, गीता पढ़कर आये. जो लोग ओवैसी को बुला रहे है, वो भयभीत लोग है. ओवैसी को भाजपा वालो ने बुलाया है.

गिरिडीह. डुमरी के दंगल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री ने राजनैतिक दलों की नींद उड़ा दी है. बुधवार के दिन डुमरी में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा हुई थी, जिसमे ओवैसी ने मॉब लिंचिंग, 60-40 जैसे मुद्दों पर राज्य की वर्तमान सरकार को घेरा था. इन्ही सब के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मोबिन रिजवी ने मंच से स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम लेते हुए कहा कि प्रचार के दौरान बन्ना गुप्ता कलमा पढ़ रहे है वो भी गलत. ओवैसी की जनसभा के बाद हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी को ही रामचरित मानस का पाठ करने की नसीहत दे दी.
प्रतिक्रिया देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि मै हिन्दू मुस्लमान की बात नहीं करता हूं. मुझसे बहस कराना है तो ओवैसी भी शिवपुराण, रामचरितमानस, गीता पढ़कर आये. उन्होंने कहा कि भाजपा वालो से जाकर पूछे कि उन्हें रामचरित मानस के कितने श्लोक याद है, कितने अध्याय याद है, कितना स्कन्द मालूम है? जो लोग ओवैसी को बुला रहे है, वो भयभीत लोग है. ओवैसी को भाजपा वालो ने बुलाया है. बन्ना गुप्ता ने ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताया और कहा कि हम इंसानियत जानते है, इसीलिए हम रामचरितमानस और कुरान दोनों की बात भी करते है. हम श्लोक और कलमा दोनों पढ़ते है. विरोधियो के पास हिन्दू मुस्लमान, शमशान और कब्रिस्तान जैसे मुद्दे ही है. जिन्होंने महात्मा गांधी को भी नहीं छोड़ा, वो हमें कैसे छोड़ देंगे? उन्होंने मोबिन रिजवी की तुलना उस बच्चे से कर दी जो लड़ाई होने पर हारने के बाद अपने पिता को बुलाकर ले आता है. उन्होंने कहा कि लड़ाई में दो बच्चा लड़ रहा था. एक बच्चा हारने के बाद अपने बाप को बुला ले आता है, वो डरपोक बच्चा है. अगर दम है तो अपने बाप को लड़ाई में मत लाओ. खुद लड़ो.