
Ranchi. रांची के कांके थाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कांके के रहने वाले सोनू तिर्की ने बाबू लाल मरांडी के खिलाफ ये प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने एफआईआर में शिकायतकर्ता सोनू तिर्की ने बाबूलाल मरांडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ घृणित और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
उधर, कांके थाना में अपने उपर हुए एफआईआर पर बाबूलाल मरांडी का ट्वीट भी सामने आया है. बाबूलाल ने लिखा है कि, ‘राजकुमार हेमंत सोरेन जी, सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाये हैं. मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिए आपका आभारी हूं.
राजकुमार हेमंत सोरेन जी,
सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और राँची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं।मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूँ।@JharkhandPolice @BJP4India…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 24, 2023