HeadlinesJharkhandRanchi

उद्यमी बनने का सपना देख रहे झारखंड के 6272 शिक्षित युवाओं को हेमंत सरकार ने दिया 105 करोड़ रुपए तक का आसान लोन, सबसे ज्यादा संथाल परगना के युवाओं को

रांची: झारखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश में हेमंत सोरेन सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है। इसमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना प्रमुख हैं। योजना के तहत राज्य के कुल 6272 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 105 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया है। यह राशि कुल दो वित्तीय वर्ष 2021-2022 और 2022-2023 में दी गयी है। लोन का सबसे ज्यादा लाभ जहां पूर्वी सिंहभूम (कुल 866 युवाओं) को मिला है, वहीं, प्रमंडलों में सबसे ज्यादा संथाल परगना के युवा (कुल 1733, कुल योजना का 28 प्रतिशत) लाभान्वित हुए हैं। सरकार का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष 2023-2024 में करीब 2 लाख युवाओं को योजना का लाभ पहुंचाने का रखा गया है।

25 लाख का ऋण वह भी कम ब्याज दर पर, 50,000 रुपए तक में कोई गारंटी नहीं:

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके तहत 18 से 45 साल तक के युवाओं को 25 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। यह ऋण ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के नागरिकों को स्वरोजगार के लिए दिया जा रहा है। ऋण कम ब्याज पर दी जाती है। वहीं, योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 40 प्रतिशत तक का अनुदान भी दिया जाता है। अनुदान की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए है। यदि किसी लाभार्थी की ओर से रोजगार शुरू करने के लिए 50,000 रुपए का ऋण लिया जाता है, तो उसमें किसी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती।

एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवा ले सकते हैं लाभ:

योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग तथा सखि मंडल की दीदियां उठा सकती हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए या फिर उससे कम होनी चाहिए। हेमंत सरकार की सोच हैं कि योजना के माध्यम से प्रदेश की बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी तथा प्रदेश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।

संथाल परगना पहले स्थान पर, इसमें दुमका के युवा को सबसे ज्यादा लाभ:

पिछले दो वित्तीय वर्षों का आंकड़ा देखे, तो कुल 6272 युवाओं को योजना का लाभ पहुंचाकर स्वरोजगार के योग्य बनाया गया है। प्रमंडलवाइज आंकड़ों में संथाल परगना सबसे पहले स्थान पर है।

1 – संथाल परगना में कुल 1733 युवा हुए लाभान्वित:

देवघर में 329,
गोड्डा में 94
जामताड़ा में 334
दुमका में 619
साहेबगंज में 152
पाकुड़ में 205

2 – उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में कुल 1351 युवा हुए लाभान्वित:

रामगढ में 191
गिरीडीह में 216
बोकारो में 154
चतरा में 162
हजारीबाग में 334
कोडरमा में 38
धनबाद में 255

3 – दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल में 1316 युवाओं को पहुंचाया गया लाभ:

गुमला में 248
खूंटी में 93
रांची में 478
सिमडेगा में 232
लोहरदगा में 265

4 – कोल्हान प्रमंडल में 1185 युवा हुए लाभान्वित:

पूर्वी सिंहभूम में 866
पश्चिम सिंहभूम में 242
सरायकेला-खरसावां में 77

5 – पलामू प्रमंडल में 688 युवाओं को पहुंचाया गया लाभ:

लातेहार में 187
पलामू में 410
गढ़वा में 91

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button