
रांची में महागठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायन्स) की पहली बैठक आज हुई. इसमें प्रदेश महागठबंधन के सभी नेता एक मंच पर मंथन करते दिखे. सभी नेताओ ने एक सुर में मणिपुर के हालात पर चिंता जाहिर की और वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. बैठक में ये तय किया गया कि महागठबंधन INDIA के सभी नेता एक अगस्त को राजभवन के सामने महाधरना देकर मणिपुर की घटना के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेंगे. इसके अलावा जिला मुख्यालयों के सामने भी धरना दिया जाएगा. बैठक में सुभाष मुंडा हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर भी सरकार पर दबाव डालने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि INDIA के नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड को लेकर गंभीर है और इसमें न्याय जल्द मिले इसे लेकर लगातार काम किया जा रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था का राज हो, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
INDIA की बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झामुमो सांसद विजय हांसदा, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, फागू बेसरा, जेडीयू के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, राजद से राजेश यादव, रंजन कुमार, अरशद अंसारी, अजय सिंह, धर्मवीर सिंह, सी.पीआई.एम.एल से जनार्दन प्रसाद, प्रफुल लिंडा, विनोद लकड़ा, मनोज भोक्ता, आम आदमी पार्टी से सौरभ श्रीवास्तव, एमसीसी से सुशांत मुखर्जी, जदयू से श्रवण कुमार, सुखनाथ लोहरा, तृणमूल कांग्रेस से संजय कुमार पाण्डेंय, जे पी साहू, मनोज भोक्ता, सहित सभी घटक दलों के नेता उपस्थित रहे.