
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 जुलाई के दिन राज्य को 206 नए एम्बुलेंस की सौगात देंगे. रांची के नामकुम स्थित आईपीएच प्रेक्षागृह परिसर से मुख्यमंत्री इन एम्बुलेंस को रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दौरान 38 दंत चिकित्सको को नियुक्ति पत्र भी देंगे. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन नागरमल सेवा सदन के रीजनल ब्लड ट्रांसमिशन सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री राज्य में नवनिर्मित ब्लड स्टोरेज केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम ममता वाहन एप, आयुष्मान एप और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना एप का भी लोकार्पण करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में 5MMU के संचालन एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में स्माइल फाउंडेशन के साथ एमओयू भी किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद संजय सेठ, विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद रहेंगे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सको को सम्मान: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामकुम आईपीएच में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सको को सम्मानित भी करेंगे. दिन के एक बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.