
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. इस उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन समेत कई विधायक और सांसद अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.