
रांची: पटना और रांची के बीच चलने वाली हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार अब खत्म हो गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12 जून को रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में फिलहाल आठ वातानुकूलित बोगियां है. ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. यह ट्रेन पटना और रांची के बीच की दूरी को मात्र 6 घंटे में पूरा कर लेगी. हालांकि अभी इसका ट्रायल रन किया जा रहा है. इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी, इसकी अभी आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. ट्रेन सुबह 6:55 बजे पटना से खुलेगी, सुबह 8:20 में गया पहुंचेगी, 11:30 में बरकाकाना पहुंचगी और दोपहर 1 बजे रांची पहुंच जाएगी. इस बीच जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रुकेगी. गया में 10 मिनट और बरकाकाना में 5 मिनट में लिए ट्रेन रुकेगी. वहीं, रांची स्टेशन से यही ट्रेन दोपहर 2:20 बजे पटना के लिए रवाना होगी. टाटीसिलवे में बिना रुके सीधे 3:30 में बरकाकाना पहुंचेगी. शाम 7 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी और रात 8 बजकर 25 मिनट में पटना पहुंच जाएगी. इस बीच ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में भी प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जायेगा.