
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक होगी. इसमें एक दूसरे के धूर विरोधी माने जाने वाले विपक्षी नेता एक मंच पर दिखाई देंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने और वोटों के बिखराव को रोकने के लिए नितीश कुमार की अगुवाई में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव समेत अन्य दिग्गज नेता एक ही मंच पर आएंगे. पहले यह बैठक 12 जून हो होनी थी, जिसे बढ़ाकर 23 जून को कर दिया गया है. इस बैठक को ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब विपक्षी वोटों के बिखराव को रोकने के लिए एक-दूसरे के धूर विरोधी देश के बड़े विपक्षी नेता एक मंच पर आएंगे और अपनी बात रखेंगे.
राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, मलिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने बैठक में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई नेताओं ने भी इस बैठक में शामिल होने को लेकर हामी भर दी है. जाहिर है, केंद्र में बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी दलों के वोटों में बिखराव को रोकना ही इस समय विपक्षी दलों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. अगर विपक्षी दल वोटों के बिखराव को रोकने में कामयाब हो गए, तो संभव है कि 2024 में भाजपा को केंद्र में सरकार बनाने से रोका जा सकता है.