
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी के ऊपर बन रहा निर्माणाधीन पुल आज भरभरा कर गिर गया. पुल के गिरने की वजह से आस पास के इलाको में गंगा का पानी भर गया. स्थानीय लोगो ने पुल के गिरने का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया. खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे इस पुल का एक स्लैब पहले भी टूटकर गिर चुका है. मगर आज शाम 6 बजे पुल के तीन पिलर अचानक ध्वस्त हो गए, जिससे पुल ताश के पत्तो की तरह भरा भरा कर गिर गया. गनीमत रही कि जिस वक़्त पुल गिरा, उस समय पुल में काम करने वाले मजदूर घर जा चुके थे. इसीलिए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आपको बता दें कि इस पुल के निर्माण का ठेका एसपी सिंगला कंपनी के पास है. इस पुल का शिलान्यास बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2014 में किया था. जबकि पुल का निर्माण 2015 से शुरू हुआ. जो आजतक पूरा नहीं हुआ.