लव जिहाद पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज रोकने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, 5 मई को देशभर के सिनेमा घरो में रिलीज होगी फिल्म
इस मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील दी गयी थी कि " केरल उच्च न्यायलय में जाने का वक़्त अब नहीं है. पांच मई को फिल्म रिलीज हो जायेगी. "

लव जिहाद पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. कुर्बान अली और जमीयत उलेमा ए हिन्द की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार करते हुए कहा है कि ” हर याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकती है. ” सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अपनी टिप्पिणि में कहा कि ” हेट स्पीच भी कई प्रकार के होते है, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली है. ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति मंच पर चढ़कर अनाप शनाप बातें कर रहा है. अगर आपको इस फिल्म की रिलीज को चुनौती देनी है, तो सबसे पहले आपको सेंसर बोर्ड के उस सर्टिफिकट को चुनौती देनी पड़ेगी और वो भी उचित माध्यम से.” सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को केरल हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है.
याचिका में कहा गया – फिल्म से मुस्लिम समाज के जीवन और आजीविका दोनों को खतरा है
जमीयत उलेमा ए हिन्द की ओर से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म के माध्यम से मुसलमानो को बदनाम किया जा रहा है. फिल्म के रिलीज होने से मुस्लिम समाज के जीवन और आजीविका दोनों को खतरा हो सकता है. याचिका में इस फिल्म को समानता और जीने के अधिकार का उल्लंघन बताया गया था. इस मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से दलील दी गयी थी कि ” केरल उच्च न्यायलय में जाने का वक़्त अब नहीं है. पांच मई को फिल्म रिलीज हो जायेगी. “
लव जिहाद पर केंद्रित है पूरी फिल्म: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ केरेला में लापता हुई 32000 लड़कियों की दर्द भरी कहानी है. कैसे इन 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर इन्हे आतंकी मिशन में लगाया गया. इस पर पूरी फिल्म बनी है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के शूटिंग के दौरान वे कई बार असहज हो गयी थी और उन्हें रात रात भर डर से नींद नहीं आ रही थी. फिल्म के दौरान फिल्माए गए सीन लोगो के रौंगटे खड़े कर देंगे.