
पलामू पुलिस ने बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष के बेटे को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता के बेटे पर नाबालिग से दुष्कर्म, यौन शोषण और पोक्सो एक्ट के गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह पूरी घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र की है. पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल आरोपी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष का बेटा है. पीड़िता महज 14 साल की है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि आरोपी ने शादी के नाम पर उसके साथ यौन शोषण किया. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, यौन शोषण और पोक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.