
रांची: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह रांची से विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा राज्यपाल को भेजे गए ओबीसी आरक्षण के विधेयक को गैर जरुरी बताया है. सीपी सिंह ने एक दैनिक अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है कि 50% से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता, तो फिर इस विधेयक का औचित्य क्या है. सीपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ओबीसी समाज को मूर्ख बना रही है. जब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है कि 50% से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता, तो फिर इस विधेयक का औचित्य क्या है. हालांकि, विधानसभा में इस बिल को सर्वसम्मति से पारित किया गया, पर सभी विधायक कानून के जानकार तो नहीं हैं. यह तो सरकार को चाहिए था कि वह कानूनविदों से राय लेकर इस विषय पर आगे बढ़ती. अब जब राज्यपाल ने लौटाया है, तो सरकार अपनी गलतियों की विवेचना करे.