
नयी दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल के 9212 पदों पर भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है. इस वैकेंसी के तहत कौन-कौन से पदों पर बहाली की जाएगी. चयन प्रक्रिया क्या है. योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन का तरीका जानने के लिए पूरी रिपोर्ट ध्यान से पढ़े..
वैकेंसी की जानकारी:
कुल 9212 पदों में ड्राइवर के 2372, मोटर मैकेनिक के 544, मोची के 151, कारपेंटर के 139, टेलर के 242, ब्रास बैंड के 172, पाइप बैंड के 51, बगलर के 1340, माली के 92, पेंटर के 56, कुक के 2429, वाशरमैन के 403, नाई के 303, सफाई कर्मचारी के 811 पद शामिल है. इन पदों में पुरुषों के लिए 9105 और महिलाओं के लिए 107 पद आरक्षित है. सीआरपीएफ में यह रिक्तियां राज्य / संघ राज्य क्षेत्र वार निर्धारित की गयी है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए डोमेसाइल / परमानेंट रेजिडेंस एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना आवश्यक है. कुल 9212 पदों में बिहार में महिलाओं के 9 एवं पुरुषों के 726 पद है. झारखंड में महिलाओं के 3 एवं पुरुषों के 293 पद है. वहीं, पश्चिम बंगाल में महिलाओं के 5 और पुरुषों के 707 पद भरे जायेंगे.
जरुरी योग्यता:
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने के साथ एचएमवीएल ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले आवेदन कर सकते है. भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. अन्य पदों पर मांगी गयी योग्यता की जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा:
कांस्टेबल ड्राइवर के लिए आयु 21 से 27 वर्ष व अन्य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 24 अप्रैल, 2023 है. अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें..
https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/11/1117407240616707289575.pdf