
रांची: सचिवालय घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को काला दिवस मनाया. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने काली पट्टी लगाकर लाठीचार्ज का विरोध किया. रांची में महानगर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला भी जलाया और जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि मंगलवार को रांची में सचिवालय घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बोतल और पत्थर चलाये थे. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.