
रांची: बीजेपी ने आगामी 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आज रांची में प्रचार वाहन को रवाना किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया. प्रचार वाहन के जरिये भाजपा रांची समेत आस-पास के जिलों में घेराव को लेकर जनजागरण चलाने का काम करेगी.
इससे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने स्पेशल ट्रेनों के जरिये घेराव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को लाने का ऐलान किया था. गोड्डा से रांची के लिए आज दोपहर 2:45 बजे गोड्डा से ट्रेन राजधानी रांची के लिए निकल चुकी है, जो 11 अप्रैल की सुबह 3 बजे रांची पहुंचेगी. बता दें कि भाजपा ने हेमंत हटाओ के नारे के साथ 11 अप्रैल को राज्य के 32 हजार गांवो से कार्यकर्ताओं को रांची बुलाया है. यहां बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव करेगी.