HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

11 को भारतीय जनता पार्टी का सचिवालय घेराव, स्पेशल ट्रेनों से रांची आएंगे कार्यकर्त्ता, बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जारी की अपील

11 अप्रैल को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सचिवालय का घेराव करने जा रही है. प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी का ये बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. सचिवालय घेराव में प्रदेश के कोने कोने से वार्ड स्तर तक के लाखो कार्यकर्ताओ के जुटने का दावा किया गया है. इतना ही नहीं, इस घेराव में राज्य के 32 हज़ार गांवो से भी भाजपा कार्यकर्ता रांची आएंगे. विशेष ट्रेनों से ये कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. प्रदेश स्तर पर बीजेपी के नेता भी तैयारियों की समीक्षा कर रहे है. वार्ड स्तर तक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

प्रदेश प्रभारी ने जारी की अपील 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने 11 अप्रैल के घेराव को लेकर राज्य के नेताओ और कार्यकर्ताओ के नाम वीडियो अपील जारी की है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वीडियो संदेश में राज्य के कार्यकर्ताओ से अपील की है कि 11 अप्रैल के सचिवालय घेराव को राज्य के नेता और कार्यकर्ता ऐतिहासिक और सफल बनाये. उन्होंने अपने वीडियो में यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार द्वारा अपराध को संरक्षण देने और बेरोजगारी के फलने फूलने जैसे आरोप लगाए है.


ट्रेनों में भरकर आएंगे भाजपा कार्यकर्त्ता

11 अप्रैल के सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा ने तगड़ी रणनीति तैयार की है. प्रदेश के कोने कोने से भाजपा कार्यकर्त्ता ट्रेन से रांची पहुंचेंगे. गोड्डा से भी विशेष ट्रेन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को लेकर रांची पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03401 से कार्यकर्ताओ को रांची लाया जायेगा. गोड्डा रांची स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे गोड्डा से रांची के लिए रवाना होगी. और 11 अप्रैल सुबह तीन बजे रांची पहुंचेगी. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button