
रांची: दो शादी पहले कर चुका है. तीन बच्चो का बाप है. फिर भी 15 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर लेकर भाग रहा था. इस शातिर को हटिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. आरोपी का नाम सतोष पासवान (22 वर्ष) है. वह बिहार के मोतिहारी जिला के चिरैया थाना क्षेत्र का निवासी है. वह रांची के दीपाटोली में एक कबाड़ी दुकान में काम करता था.
घटना के संबंध में नाबालिग के पिता ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. नाबालिग का बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा. पीड़िता को पुलिस ने उसकी मां के हवाले कर दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी उसके गांव में रहती है. वह नाबालिग को अपने घर ले जा रहा था. वहां उससे शादी करता. लेकिन हटिया स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने से पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया.