
सरहुल की शोभायात्रा को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. आज दोपहर दो बजे से सिरमटोली सरना स्थल व मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं शहर में सुबह छह से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इस दौरान सभी बड़े वाहन राजधानी के बाहर ही रिंग रोड होकर गंतव्य स्थान तक जायेंगे. सरहुल को लेकर दोपहर एक बजे से सिरमटोली सरना स्थल की ओर व मेन रोड में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक होते हुए शहीद चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, चर्च रोड से मेन रोड, वुल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कर्बला चौक से रतन पुलिस पोस्ट, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले सामान्य वाहनों का मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर, पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर, जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बागान होकर सिरमटोली चौक या बहुबाजार चौक, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी़ कांटाटोली से बहुबाजार तक वाहन आ सकेंगे और चुटिया थाना होकर नामकुम की ओर निकल सकेंगे.