
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर भारतीय सेना में आदिवासी रेजिमेंट बनाने की मांग की है. बंधु तिर्की ने पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को भी भेजी है. पत्र में श्री तिर्की ने कहा है कि विशिष्ट धार्मिक एवं जातिगत नाम और पहचान के साथ विविध प्रकार के रेजिमेंट भारतीय सेना में स्थापित है. इसी तर्ज पर भारतीय सेना में आदिवासी रेजिमेंट की भी स्थापना की जाए. आदिवासी समुदाय ने राष्ट्र को ऐसे अनेक वीर स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिये अपना सर्वोच्च योगदान दिया. न केवल स्वतंत्रता संग्राम में, बल्कि आजादी के बाद विभिन्न युद्धों में भी भारतीय थल, वायु और नौसेना में शामिल बहादुर आदिवासी सैनिकों ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया है. भारतीय सेना में आदिवासी रेजिमेंट की स्थापना से आर्थिक, सामाजिक, सामरिक और रक्षा के क्षेत्र में इसके बहुआयामी सकारात्मक परिणाम होंगे. राष्ट्र के प्रति समर्पण और भी मजबूत होगा.