
रांची: 27 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शुक्रवार को स्पीकर रविंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. ये बैठक सदन के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर स्पीकर द्वारा बुलाई गयी थी. मगर इस बैठक में बीजेपी और आजसू के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. भाजपा और आजसू की ओर से कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं हुआ. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायक दल की बैठक में विपक्ष यानी बीजेपी और आजसू के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. इससे उनका रुख स्पष्ट है. हालांकि, सरकार ने सदन के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.