
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने और संरक्षित करने को लेकर लगातार काम कर रही है. राजकीय संस्कृति को सहेजने और प्रोत्साहित करने के सीएम हेमंत सोरेन के संकल्प को सूबे के अधिकारी भी अमली जामा पहना रहे है. इसी क्रम में 19, 20 और 21 फरवरी 2023 को होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर चतरा के उपायुक्त अबु इमरान ने बड़ी पहल की है. पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और वेबसाइट https://itkhorimahotsav.com/ के माध्यम से महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार का फैसला लिया गया है. राज्य ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया के कोने-कोने में बैठे माँ भद्रकाली के भक्त इटखोरी महोत्सव का घर बैठे आनंद ले सकें, इसके लिए चतरा जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये है.
राज्य में पहली बार राजकीय महोत्सव के प्रचार प्रसार में आधुनिक माध्यमों का भी बढ़चढ़ कर इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि बदलते दौर के साथ संस्कृति को सहेजने और संरक्षित करने के संकल्प को पूरा किया जा सके. चतरा जिला प्रशासन की पहल का आम लोग भी स्वागत कर रहे है. उपायुक्त अबू इमरान की सोच है कि बदलते दौर में आधुनिकता की चकाचौंध से कहीं युवा पीढ़ी अपनी ही संस्कृति और परंपरा से विमुख ना हो जाये, इसे लेकर युवाओं से जुड़ने के सीधे माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके तहत ना केवल डिजिटल माध्यम से इटखोरी महोत्सव के हर रंग को दिखाया जायेगा, बल्कि इस महोत्सव के महत्त्व और इतिहास के बारे में भी युवा पीढ़ी को अवगत कराया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा डिजिटल प्रसार-प्रचार की शुरुआत की गयी.