
रांची: यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-विलुप्पुरम-रांची के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन 3 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन चार ट्रिप चलेगी. रांची से यह ट्रेन रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी. जो मुरी, पुरुलिया, चाईबासा, भुवनेश्वर, विजयनगरम, दुव्वाडा होते हुए विजयवाड़ा पहुंचेगी. इसके बाद चेन्नई होते हुए रविवार शाम 4 बजकर 30 मिनट में विलुप्पुरम पहुंचेगी. विलुप्पुरम से यह ट्रेन सात फरवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी. विलुप्पुरम से यह ट्रेन शाम 5.15 बजे रवाना होगी और रांची गुरूवार सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच व द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 16 कोच मिलाकर कुल 22 बोगी होंगी.