Uncategorized
हर साल 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी केंद्र सरकार : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस

RANCHI: रांची में आज केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बड़ा ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा हर साल 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया है. ये 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ है. और हर महीने 70 से 75 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच है कि प्रत्येक वर्ष 10 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पशुपति पारस आज रांची में रोजगार मेले के अवसर पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सांकेतिक रूप से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया. कार्यक्रम में कुल 219 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.