
जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम की मुश्किलें बढ़ने वाली है. विधायक लोबिन हेम्ब्रम के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने को लेकर केस दर्ज किया गया है. संजय जैन नामक शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में ये केस दर्ज कराया है. लोबिन हेम्ब्रम पर जैन समाज और जैन मुनियों को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. आपको बता दें कि बीते 10 जनवरी को लोबिन हेम्ब्रम ने गिरिडीह के पारसनाथ में आयोजित आदिवासी महाजुटान में जैन समाज और जैन मुनियों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. ये महाजुटान जैन समाज की ओर से शिखर सम्मेद को धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग और केंद्र सरकार द्वारा जारी ताजा आदेशों के खिलाफ बुलाई गयी थी.