
जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए. अनुशासन का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी के अनुशासनहीन कार्यकर्ताओ ने सरेआम मारपीट और धक्का मुक्की की, जिससे नाराज होकर मंत्री बादल पत्रलेख मंच छोड़कर ही चले गए. आज जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा निकलनी थी. यात्रा अपने तय समय पर शुरू भी हुई. मगर कुछ देर में ही विधायक इरफ़ान अंसारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के समर्थक आपस में ही भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर बवाल काटा गया. इरफ़ान अंसारी और राजेश ठाकुर अपने समर्थको को समझाते रहे, मगर आक्रोशित समर्थको ने मंच पर लगा माइक भी तोड़ दिया. इस हंगामे का फायदा उठाकर पॉकेटमारों ने प्रदेश अध्यक्ष की जेब से ही 25 हज़ार रुपये उड़ा दिए. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामले को शांत कराया. जिससे बाद कार्यक्रम को आनन् फानन में निपटा दिया गया. कयास लग रहे है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने जो प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की थी, उसे लेकर ही कार्यकर्ताओ में नाराजगी थी. जो आज खुलकर सतह पर हंगामे के रूप में सामने आ गयी.