
आरएसएस सह बजरंग दल कार्यकर्ता सुभाष के द्वारा सरना धर्म के ऊपर विवादास्पद टिप्पिणि करने का मामला अब गरमा गया है. इस मामले में आदिवासी समाज ना केवल आक्रोशित है, बल्कि झारखंड बंद की तैयारी में भी जुट गया है. सुभाष नाम के युवक के खिलाफ रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. उधर सुभाष को सजा देने की मांग को लेकर झारखंड के विभिन्न इलाको में विरोध प्रदर्शन भी तेज हो गया है.
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि आप किसी भी धर्म के हो, उसमे आपत्ति नहीं है. मगर हमारे सरना धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पिणि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. आदिवासी समाज आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. अभद्र टिप्पिणि से सरना समाज आहत है.
इसी मामले में प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आये दिन आदिवासियों की परंपरा का अपमान किया जा रहा है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो झारखंड में जलजला आ जायेगा. आदिवासी किसी के धर्म का मजाक नहीं उडाता, हम सबका सम्मान करते है. जो आदिवासियों के धर्म का सम्मान नहीं करता है, वो झारखंड छोड़कर चले जाये.