
झारखंड में हेमंत की पुलिस ने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी है. लगातार माओवादियों के खिलाफ अपने अभियान में पुलिस एक से एक वीरता का कार्य करती दिखाई दे रही है. अब लातेहार पुलिस ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे नक्सलियों को बूढा पहाड़ से भागने पर मजबूर कर दिया है. नक्सली बूढा पहाड़ में बंकर बनाकर हथियार व् अन्य घातक सामान संरक्षित कर रहे थे. इसकी भनक जैसे ही पुलिस के जवानो को मिली. सीआरपीएफ और लातेहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने बंकर को ध्वस्त कर दिया. सुरक्षाबलों की दहाड़ से डरकर माओवादी बंकर और हथियार छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए. इसे झारखंड पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जब नक्सलियों के छिपने की जगह को ना केवल झारखंड पुलिस ने ध्वस्त कर दिया, बल्कि नक्सलियों के सभी जरूरी हथियार भी जब्त कर लिए है.
जब्त किये गए हथियारों में बंकरों में छिपाकर रखे गए एक 303 एलएमजी राइफल, एक SLR राइफल, एक 5.56 MM INSAS राइफल, एक-9MM कार्बाइन, सात-थ्री नॉट थ्री राइफल, नौ- 315 राइफल, 303 की गोलियां-474, 315 की गोलियां-402, 41 देसी ग्रेनेड, 213-आईईडी बम के अतिरिक्त काफी मात्रा में अन्य घातक हथियार शामिल है.