
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के महत्वकांक्षी “सरकार आपके द्वार” महाअभियान के दूसरे चरण को भी जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन की पहल का जनता ना सिर्फ स्वागत कर रही है, बल्कि खुद को अभियान के साथ जोड़कर योजनाओं में अपनी हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करा रही है. वर्षो तक लंबित मामलों का तुरंत निष्पादन होता देख जनता के बीच अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन ही करीब एक लाख से अधिक आवेदन अधिकारियों को मिले है, जिनके निष्पादन का काम शुरू हो गया है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये अधिकारीयों को गांव-गांव तक जाकर जनता की समस्याओं को सुनने और उसका निपटारा करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है.
हर सप्ताह सीएम करेंगे समीक्षा:
सीएम हेमंत सोरेन पहले ही अधिकारियों से साफ शब्दों में कह चुके है कि जनता की समस्याओं के निपटारे में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. वे खुद हर सप्ताह अभियान और सरकारी योजनाओं की ग्राउंड रियलिटी चेक करने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. इसके आलावा जनता द्वारा मिल रहे फीडबैक को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीरता से ले रहे है. उनका लक्ष्य है कि राज्य के हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा सके.
सर्वजन पेंशन से पांच लाख लोग और जुड़ेंगे:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के महत्वकांक्षी योजना ‘सर्वजन पेंशन योजना’ से और 5 लाख जरूरतमंदों को जोड़ा जायेगा. अबतक इस योजना से 10 लाख लोगों को जोड़ा जा चुका है. मगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते है कि राज्य का एक भी जरूरतमंद इस योजना से वंचित ना हो, इसी उद्देश्य से सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारीयों को और 5 लाख लोगों को योजना के तहत जोड़ने का निर्देश दिया है.