फीफा अंडर17 विश्वकप का आज भुवनेश्वर में होगा आगाज, झारखंड की बेटी अष्टम उरांव की कप्तानी में अमेरिका को परास्त करने उतरेगी भारतीय फुटबॉल टीम, रात 8 बजे से होगा प्रसारण

भारत के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. आज भारत की बेटियां फुटबॉल विश्वकप में देश का परचम लहराने के लिए फेल्ड में उतरेंगी. अंदर 17 विश्वकप का आज भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आगाज होगा. मेजबान भारत के साथ इस विश्वकप में 16 टीम भाग ले रही है. भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील शामिल है.
Hon’ble Chief Minister @HemantSorenJMM extends his heartfelt wishes to the @IndianFootball U-17 Women’s team on the eve of their historic maiden appearance in the U-17 @FIFAWorldCup in Bhubaneswar today. He’s written to @kalyanchaubey’ji, President All Indian Football Federation. pic.twitter.com/7yXjXpi1e3
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 11, 2022
मजबूत स्थिति में है भारतीय टीम
अष्टम उरांव की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अंडर-18 महिला सैफ चैंपियनशिप जीती है. टीम के रूप में देखे तो भारत इस समय मजबूत स्थिति में है. मगर इसका मुक़ाबला वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका से है. विश्वकप के मुक़ाबले भारत में इस बार भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में आयोजित होंगे. इसका फ़ाइनल मैच 30 अक्टूबर को खेला जायेगा.
All set :
Ashtam for the match
And,
Their family and villagers for the viewership (TV & inverter provided). pic.twitter.com/aroxLB5BHy— DC Gumla (@DCGumla) October 11, 2022
भारतीय टीम में गोलकीपर के रूप में मोनालिसा देवी, मेलोडी चानू, अंजलि मुंडा. डिफेंडर – अष्टम उरांव, काजल, निकिता, पूर्णिमा कुमारी, वार्शिका, शिल्की देवी. मिडफील्डर – बबीना देवी, नीतू लिंडा, शैलेजा, शुभांगी. फॉरवर्ड – अनिता कुमारी, लिंडा कौम, नेहा, रजिया देवी, शेलिया देवी, काजोल, लावण्या उपाध्याय, सुधा अंकिता तिर्की होंगी.