फेसबुक ने यूज़र्स को दी बड़ी चेतावनी, कहा – जितनी जल्दी हो सके बदल ले अपना पासवर्ड
कंपनी के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कहा है कि पिछले साल उन्होंने यूजर्स के फेसबुक अकाउंट क्रेडेंशियल्स को हाईजैक करने के लिए डिजाइन किए गए 400 से अधिक स्कैम वाले ऐप की पहचान की है.

फेसबुक की ओनर कंपनी मेटा ने डेटा चोरी को लेकर एक बेहद अहम् चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में मेटा ने कहा है कि करीब 10 लाख फेसबुक यूजर के अकाउंट की निजी जानकारियां लीक हुई हैं. इसमें उनके पासवर्ड से लेकर यूजर नेम तक शामिल हैं. फेसबुक ने अपने यूज़र्स को चेतावनी देते हुए तुरंत अपना पासवर्ड बदलने की अपील की है. एक नई रिपोर्ट में, कंपनी के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कहा है कि पिछले साल उन्होंने यूजर्स के फेसबुक अकाउंट क्रेडेंशियल्स को हाईजैक करने के लिए डिजाइन किए गए 400 से अधिक स्कैम वाले ऐप की पहचान की है.
बताते चलें, मेटा ने बताया है कि इन जानकारियों में उनके पासवर्ड और यूजर नेम शामिल हैं. ऐप्पल या गूगल के प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा उनके अकाउंट की जानकारी सांझा किया जा रहा है. कंपनी के अनुसार, ये ऐप आपको “मजेदार या उपयोगी” केटेगरी के रूप में दिए गए हैं. इनमें फोटो एडिटर, कैमरा ऐप, वीपीएन सेवाएं, राशिफल ऐप और फिटनेस ट्रैकिंग टूल जैसे ऐप्स शामिल हैं.
इन ऐप्स में लॉगिन करने के लिए अक्सर “फेसबुक के साथ लॉग इन” का नोटिफिकेशन मिलता है. लेकिन ये लॉगिन फीचर फेसबुक यूजर्स के अकाउंट की जानकारी चुराने का एक जरिया होते है. मेटा को गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर दोनों में ये ऐप्स मिले हैं. हालांकि, इनमें से अधिकांश एंड्रॉइड ऐप्स थे. दिलचस्प बात यह है कि एंड्रॉइड ऐप ज्यादातर यूजर फ्रेंडली ऐप थे, जैसे फोटो फिल्टर आदि. 47 आईओएस ऐप में बिजनेस यूटिलिटी, वेरी बिजनेस मैनेजर, मेटा बिजनेस, एफबी एनालिटिक और बिजनेसनॉलेज ऐडस जैसे नामों वाली सर्विस एप्स शामिल थीं.