
रांची. झारखंड में जरूरतमंद मरीजों को अब एयर एम्बुलेंस सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. राज्य की हेमंत सरकार झारखंड में गंभीर मरीजों को जल्द उपचार मुहैया कराने के लिए एयर एम्बुलेंस किराए पर लेने की तैयारी शुरू कर चुकी है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इक्षुक सर्विस प्रोवाइडर या एविएशन एजेंसी टेंडर डाल कर सकते है. एयर एम्बुलेंस सुविधा रांची एयरपोर्ट पर चौबीस घंटे मिलेगी.
नागर विमानन विभाग, झारखंड की ओर से जारी टेंडर में कहा गया है कि इच्छुक सर्विस प्रोवाइडर इसके लिए टेंडर डालें. इसके साथ 7 लाख रुपये का ईएमडी लगेगा. टेंडर फीस 5 हजार रुपये है. इ-बिड्स 2 नवंबर तक जमा होंगे. टेक्निकल बिड 3 नवंबर को और फाइनेंशियल बिड 4 नवंबर को खोले जाएंगे. इएमडी की हार्ड कापी और टेंडर फीस रांची के हिनू-एयरपोर्ट रोड स्थित सिविल एविएशन डिविजन के पते पर जमा होगा. फोन नंबर 0651-2250319 या 9431114196 से टेंडर की अधिक जानकारी ली जा सकती है.