
झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 सितंबर, गुरूवार को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होनेवाली यह बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है. सचिव व वरीय अधिकारियों के लिए 187 करोड़ की लागत से आवासीय बंगला निर्माण की मंजूरी सहित, सड़क, भवन की योजनाओं की भी मंजूरी दी जायेगी. इसके अलावा सरकार छात्रों के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड पर भी फैसला ले सकती है. सरकार विभिन्न विभागों से जुड़े दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी देगी. दुर्गा पूजा त्योहार के कारण यह संभव है कि कर्मचारियों के हित में भी कुछ फैसले लिये जायें.