
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने पूरी दुनिया को हसाया और आज हमसब को अलविदा कह दिया. राजू के निधन से पूरा देश शोक में तो है, मगर कॉमेडी के इस बेताज बादशाह ने कभी देश के चेहरे पर गम को उतरने नहीं दिया. राजू श्रीवास्तव एक बेबाक कॉमेडियन रहे. राजू नेताओ का मजाक उड़ाने में भी कभी पीछे नहीं रहे. आश्चर्य की बात तो ये है कि राजू श्रीवास्तव नेताओ के सामने ही उनकी मीमीक्री कर मजाक किया करते थे, मगर नेताओ को जरा भी शिकायत नहीं रहती थी. राजू श्रीवास्तव के चाहने वालो में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल थे. नीचे दिए गए वीडियो में देखिये कैसे राजू श्रीवास्तव ने एक मंच से लालू प्रसाद यादव का जमकर मजाक उड़ाया था. जबकि मच के सामने ही बैठे लालू यादव राजू की कॉमेडी का भरपूर आनंद ले रहे थे..