HeadlinesJharkhandPolitics

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की हिम्मत भी झामुमो में ही : जगरनाथ महतो

जगरनाथ महतो ने कहा कि अलग राज्य का विरोध करने पर हमारे नेता टेकलाल महतो ने धनबाद से लालू यादव को खदेड़ दिया था तो हम यह साफ कह रहे हैं कि 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने की भी हिम्मत सिर्फ झामुमो में.

गिरिडीहः झामुमो की सरकार ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू कर सकती है और बहुत जल्द ही यह नीति लागू हो जाएगी. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कही. मंत्री ने उक्त बातें डुमरी केबी हाई स्कूल के मैदान में छह दिवसीय टाइगर जगरनाथ महतो फुटबाॅल टुर्नामेंट के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन की शुरुआत डुमरी की धरती से ही हुई थी. उन्होंने कहा कि अलग राज्य का विरोध करने पर हमारे नेता टेकलाल महतो ने धनबाद से लालू यादव को खदेड़ दिया था तो हम यह साफ कह रहे हैं कि 1932 खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने की भी हिम्मत सिर्फ झामुमो में है.

भाजपा और आजसू कभी 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का समर्थन नहीं करेगी :

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व मधुबन में भाजपा का सम्मेलन हुआ था. इस दौरान लगे होर्डिंग में झारखंड की है पहचान 1932 का खतियान नारा लिखा गया था लेकिन जब सोमवार को इस पर सदन में चर्चा होने लगी तो भाजपा सहित उसके सहयोगी पार्टी सदन से निकल गये. कहा कि जिस भाजपा और आजसू ने 1985 की स्थानीय नीति लागू की है. वह कभी 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का समर्थन नहीं कर सकते. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा को मुख्यमंत्री की नजर डुमरी में है. डुमरी को जल्द ही बड़ी सौगात दे सकते हैं. जगरनाथ महतो ने एक स्थानीय नेता को भी घेरा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button