
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को आज हैकर्स ने हैक कर लिया. उनके अकाउंट से लोगों से अलग अलग तरह की सूचनाएं मांगी जा रही हैं. मामला सामने आते ही रघुवर दास की टीम से जुड़े लोगों ने एक्शन लिया और ट्विटर और फेसबुक के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है. कोशिश हो रही है कि जल्द से जल्द दोनों अकाउंट को रिकवर कर लिया जाए. साथ ही दोषियों की भी पहचान जारी की जाए. टीम से जुड़े लोगों ने सबों से आग्रह किया है कि वे रघुवर दास के सोशल मीडिया अकाउंट से किसी तरह की जानकारी मांगे जाने पर शेयर ना करें.