ध्वस्त नहीं होंगे मूसाटोली के 25 मकान, सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद अभियान पर लगी रोक
सुहानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगो ने सुहानी सांगा के लिए सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया था. जिसके बाद आज खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुहानी सांगा से सीएम आवास में मुलाक़ात की, और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी

रांची. धुर्वा की मूसाटोली में रहने वाली सुहानी सांगा समेत अन्य 25 लोगो का मकान अब नहीं टूटेगा. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात के बाद सुहानी सांगा को सीएम हेमंत सोरेन ने आश्वस्त किया कि अब किसी का मकान फिलहाल नहीं टूटेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने आज सुहानी सांगा और डेविड आइन्द से मुलाक़ात की और तत्काल सुहानी सांगा समेत अन्य विस्थापितों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिया.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से @smartcityranchi क्षेत्र के मूसा टोली निवासी सुहानी सांगा एवं डेविड आइन्द ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मूसा टोली स्थित उनके घर को ध्वस्त कर दिया गया है 1/2 pic.twitter.com/psNbTzVA1x
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 3, 2022
आपको बता दे कि शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण करने पहुंची टीम ने सुहानी सांगा के घर को तोड़ दिया था. सुहानी इससे पहले भी सोशल मीडिया की खबरों में बनी रही, जब उनका घर तोड़ने के लिए बुलडोजर एचईसी क्षेत्र में पहुंचा था. इस बार केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण करने पहुंची टीम ने सुहानी का घर तोड़ दिया. सुहानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगो ने सुहानी सांगा के लिए सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया था. जिसके बाद आज खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुहानी सांगा से सीएम आवास में मुलाक़ात की, और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी, साथ ही इस इलाके में और किसी का भी मकान फिलहाल नहीं टूटेगा.