Box Office Thiruchitrambalam धनुष की अगली ब्लॉकबस्टर हिट, 2 दिन में 38 करोड़ की कमाई
Dhanushs Thiruchitrambalam Box Office धनुष की फिल्म 'थिरुचित्राम्बलम' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हैरान कर दिया है। रिलीज के महज दो दिनों में इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट इ

साल 2022 बॉलीवुड के लिए लकी साबित होता हुआ नहीं नजर आ रहा है लेकिन साउथ फिल्मों के लिए ये साल बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों वाला साबित हो रहा है। लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और अब दोबारा तीनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट फिसड्डी रही है। लेकिन साउथ स्टार धनुष की फिल्म ‘थिरुचित्राम्बलम’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हैरान कर दिया है। रिलीज के महज दो दिनों में इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट ने कहा- #Thiruchitrambalam is BLOCKBUSTER!
ग्लोबल आइकन स्टार धनुष की हालिया रिलीज ‘थिरुचित्रम्बलम’ दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थिरुचित्राम्बलम’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कुल 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जहां बॉलीवुड की पिछली रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट की भरपाई कर पाने में भी नाकाम नजर आईं वहीं साउथ की ये फिल्म दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े बंटोरती नजर आ रही है। बता दें इस फिल्म को दुनिया भर के 600 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के फैमिली ड्रामा प्लॉट को दर्शकों की सराहना भी मिल रही है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट उमैर संधू ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं।
एडवांस बुकिंग भी शानदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को मिल रहे शादनदार रिसपॉन्स पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लंबे वीकेंड के चलते धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग मिल रही है। एक्सप्टर्स इस फिल्म को धनुष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म को highest-grossing film बता रहे हैं। एक अन्य फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन के मुताबिक, ‘थिरुचित्रम्बलम’ ने तमिलनाडु बॉक्स-ऑफिस पर कुल 18.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिलीज के दिन (19 अगस्त) को फिल्म ने 9.52 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 8.79 करोड़ रुपये कमाए।